Pulwama / thenews.mobilogicx.com
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर बड़ा आतंकी हमला हुआ है। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने इस घटना में 13 जवानों के शहीद होने की आशंका जाहिर की है। वहीं, 20 से ज्यादा जवान घायल बताए जा रहे हैं। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
घायलों को नजदीक स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही, इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर आईईडी से हमला किया। इसके बाद फायरिंग भी की। बताया जा रहा है कि इस काफिले में 12 से ज्यादा गाडिय़ां शामिल थीं, जिनमें करीब 2500 जवान सवार थे। आतंकियों ने सुरक्षा बलों की एक गाड़ी को निशाना बनाया।
बताया जा रहा है कि आतंकियों ने हाइवे पर एक चार पहिया वाहन पार्क कर रखा था, जिसमें आईईडी लगाया गया था। सुरक्षाबलों का काफिला इस कार के नजदीक से गुजरा तो उसमें ब्लास्ट हो गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान काफिले पर फायरिंग भी की गई।
माना जा रहा है कि इस धमाके को रिमोट कंट्रोल से अंजाम दिया गया है। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। बता दें कि उरी हमले के बाद यह सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है।














