Bikaner
रविवार की सुबह उस बालक को बेसहारा कर गई, पिता का साया सिर से उठ गया था। यह दुखान्तिका हुई पब्लिक पार्क में टेंक के पास रह रहे गुब्बारे बेचने वाले पवन के साथ। पवन रोते हुए अपनी कहानी सामाजिक कार्यकर्ता आदर्श शर्मा को बयां कर रहा था।
पार्षद व सामाजिक कार्यकर्ता आदर्श शर्मा ने बताया कि पब्लिक पार्क में टैंक बगीचे के पास फुटपाथ पर सोने वाले इस बालक के पिता श्यामलाल की रात को मृत्यु हो गई। पार्षद शर्मा ने बताया कि बालक गुब्बारे बेचने का काम करता है तथा उसके पिता श्यामलाल की गत एक माह से तबीयत खराब चल रही थी।
मूलत: जोधपुर के रहने वाले यह पिता-पुत्र एक दूसरे के लिए सहारा थे। आदर्श शर्मा ने बताया कि मौके पर सदर थाना पुलिस पहुंच गई व रिपोर्ट दर्ज कर अंतिम संस्कार की कार्यवाही प्रारंभ की गई है।