टिकटों की टिकटिक : भाजपा में एक अनार सौ बीमार

संभाग की लगभग प्रत्येक सीट पर कम से कम आधा दर्जन दावेदार

बीकानेर। भाजपा में तो स्थिति एक अनार सौ बीमार वाली दिख रही है। एक टिकट के लिए अनेक दावेदार नजर आ रहे हैं। बड़ी संख्या को देखकर जहां पार्टी आलाकमान उत्साहित हैं, वहीं इनकी छंटनी कर उपयुक्त उम्मीदवार को टिकट देने का काम भी सिरदर्दी साबित हो रहा है।

संभाग की 24 सीटों पर भाजपा के दावेदारों पर दृष्टि डाले तो चारों जिलों में प्रत्येक सीट पर कम से कम आधा दर्जन दावेदार नजर आ रहे हैं। बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र तो ऐसा है जहां से एक ही परिवार के दो जने दावेदारी जताते बताए जा रहे हैं।

प्रदेश में इन दिनों सभी पार्टियों में टिकट तय करने की प्रक्रिया चल रही है। भाजपा की पहले चरण की रायशुमारी और कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिए जाने की प्रक्रिया पाली के रणकपुर में पूरी हो चुकी है और दूसरे चरण की प्रक्रिया अभी जयपुर के आमेर में की जा रही है। ऐसे में प्रदेश में टिकट मांगने वाले दावेदारों की पार्टी कार्यालय में भीड़ अभी भी उमड़ रही है और नेताओं को बायोडाटा दिए जाने का सिलसिला जारी है।

जानकारी के मुताबिक पार्टी सभी बायोडाटा को सूचीबद्ध कर रही है और अब तक सभी दो सौ सीटों पर आए करीब दस हजार बायोडाटा को सूचीबद्ध किया जा चुका है। हालांकि सूत्र यह भी बता रहे हैं कि इन बायोडाटा में से कईयों की दोहरी एन्ट्री भी हो सकती है, क्योंकि दावेदार अपने बायोडाटा कई बड़े नेताओं को दे रहे हैं।

 

Newsfastweb: