सांता किड्ज प्ले स्कूल वार्षिकोत्सव
बालिकाओं को शिक्षा और सम्मान दोनों मिले तभी महिलाएं सशक्त हो पाएंगी। यह बात सांता किड्ज प्ले स्कूल के वार्षिकोत्सव के दौरान मुख्य अतिथि डॉ. अर्पिता गुप्ता ने कही। डॉ. गुप्ता ने कहा कि बच्चों में स्कूली स्तर से ही बालिकाओं के प्रति सम्मान के भाव अंकुरित करने का सन्देश दिया जाए।
सांता किड्ज प्ले स्कूल की निदेशक डॉ. डिम्पल जोशी ने बताया कि वार्षिकोत्सव में बच्चों ने एकाकी नृत्य, सामूहिक नृत्य, गायन, देशभक्ति प्रस्तुतियां दी तथा वर्तमान ज्वलंत समस्याओं पर भाषण की प्रस्तुति दी।
शाला प्राचार्या पूजा राजवंशी ने बताया की संस्था में बच्चों को डीएमआई टेक्नोलॉजी एवं रुचिकर कार्यक्रम की सहायता से शिक्षित किया जाता है। प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया गया।












