तांत्रिक ने युवती को किया वश में, पत्नी बनाया, गिरफ्तार

Bikaner / thenews.mobilogicx.com

तंत्र विद्या से किया वश में

एक युवती को भूत निकालने के बहाने देशनोक भेजने तथा देशनोक से जैसलमेर मे रामगढ़ के नहरी क्षेत्र में गत तीन माह से नाम बदल कर रह रहे एक युवक को गिरफ्तार किया गया। यह युवक पहले ढोंगी बाबा बना और फिर युवती का पति बनकर रहने लगा। मुरब्बे में काम करने के दौरान उसका आधार कार्ड गिरा जो मुरब्बा मालिक को मिल गया।

आधार कार्ड में उसका नाम देवीलाल पुत्र लाधुराम निवासी अनूपगढ़ पाया गया, लेकिन उसने अपना नाम सुखविंदर सिंह तथा युवती का नाम जसविंदर कौर तथा दोनों को पति-पत्नी बताया था। मुरब्बा मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इस पर रामगढ़ थानाधिकारी कांतासिंह ढिल्लों मय जाब्ते ने मौके पर पहुंचे और नाम बदल कर रह रहे युवक व युवती को गिरफ्तार कर लिया।

आधार कार्ड से आया पकड़ में

पूछताछ में देवीलाल ने बताया कि उसने फर्जी बाबा बनकर युवती के माता-पिता को झांसे में लिया। युवती पर ऊपरी छाया बताकर उसे अन्य लड़के के साथ देशनोक भेज दिया और बाद में युवती को देशनोक से रामगढ़ के नहरी क्षेत्र में लाकर रहने लगा। स्थानीय लोगों से उसने युवती को अपनी पत्नी बताया और नाम बदलकर लोगों की आंखों में धूल झोंकता रहा, लेकिन आधार कार्ड गिरने से उसकी सच्चाई उजागर हो गई।

युवती से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने संबंधित थाना से संपर्क किया तो पता चला कि जब से युवती अपने घर से गई है तब से उसके पिता की तबीयत खराब है। अनूपगढ़ थाना प्रभारी ने युवती के चाचा से बात करवाई, जिस पर उन्हें पूरा घटनाक्रम बताकर उन्हें शीघ्र रामगढ़ आने को कहा।

ढोंगी बाबा के साथ पकड़ी गई युवती ने पुलिस को बताया कि देवीलाल ने जैतसर में अपनी मुंहबोली बुआ के फार्म हाउस में रखा, जहां पर लड़कियों से गलत काम करवाया जाता था। देवीलाल ने तंत्र विद्या से उसे वश में कर लिया और वह सब कुछ भूलकर उसके साथ रहने लगी।

युवती ने बताया कि वहां से उसने एक मनीष नाम के लड़के के साथ भूत निकालने का कहकर देशनोक भेज दिया और देशनोक से देवीलाल उसे रामगढ़ के नहरी क्षेत्र में लाया।

तीन बच्चों का है बाप

ढोंगी बाबा बने शादीशुदा देवीलाल की सच्चाई जब उसकी पत्नी विमला के सामने आई तो वह अपने तीनों बच्चों के साथ रामगढ़ पहुंची और थाने में ही देवीलाल की जमकर धुनाई कर दी। धुनाई होने के बाद देवीलाल अपनी पत्नी के पैरों में गिरकर माफी मांगने लगा।

वाट्सएप पर खबरों के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/HqC70kPx2S9FBh0Xy3cqvT

Newsfastweb: