बीकानेर thenews.mobilogicx.com
मारने-पीटने व बेटी को भगा ले जाने का मामला जेएनवीसी थाने में दर्ज किया गया है।
पुलिस से मिली रिपोर्ट के अनुसार देवासर ढाणी कल्याणसर निवासी बाबूलाल नायक ने बताया कि शिवबाड़ी से आगे केमल फार्म की तरफ वह अपनी पुत्री के साथ जा रहा था तभी कुछ आदमी, एक औरत तथा कुछ लड़के आए और मेरे साथ मारपीट कर मेरी पुत्री को ले गए।
बाबूलाल ने बताया कि श्रवणराम नायक, किसनाराम नायक, टीडा, रामलाल, राजू नायक, रामस्वरूप नायक, देराज आदि आए और मेरे साथ मारपीट की।
मेरी जेब में पड़े साढ़े तीन हजार रुपए निकाल लिए, मोबाइल छीन लिया और मेरी बेटी किशना को भी साथ ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।