सिंथेसिस (Synthesis) ने रचा इतिहास

बीकानेर। सिंथेसिस (Synthesis) कोचिंग संस्थान ने नीट-2018 परिणाम में इस बार फिर से अपना परचम लहराया है। इस वर्ष परीक्षा में संस्थान के 95 विद्यार्थी शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्तीर्ण हुए हैं।

संस्थान की आयूषी डागा ने उत्तरी-पश्चिमी राजस्थान में 12 वीं कक्षा में 95 प्रतिशत अंक के साथ सामान्य वर्ग में 87 रेंक व ऑल ऑवर 102 रेंक, मघाराम ने एससी वर्ग में 129 वीं रेंक व भादरा के संजय कुमार ने ओबीसी वर्ग में 188 वीं रेंक प्राप्त की। देश भर में सबसे ऊपर एक हजार विद्यार्थियों में रेंक हासिल करने वालों में ओबीसी वर्ग में पंकज स्वामी ने 287 वीं रेंक, श्रीगंगानगर की कविता स्वामी ने 12 वीं के साथ 487 वीं, उदयरामसर की शिल्पा छींपा ने 734 वीं तथा साहिल टाक ने 797 वीं रेंक हासिल कर संस्थान के नाम को गौरान्वित किया।

सामान्य वर्ग में नोखा की सारा मोहता ने 12 वीं कक्षा के साथ 428 वीं रेंक, हर्षित बुच्चा ने 792 वीं, श्रीगंगानगर के नमित मित्तल ने 838 वीं रेंक प्राप्त की। एससी वर्ग में गुंजन कुमार ने 12 वीं के साथ 366 वीं और पवन मेघवाल ने 994 वीं रेंक प्राप्त की। एसटी वर्ग में सुदीप मीणा ने 576 वीं रेंक हासिल की।

चयनित विद्यार्थियों ने अपने अभिभावकों व गुरुजनों तथा वर्तमान में संस्थान में अध्ययनरत विद्यार्थियों के साथ खुशियां मनाई। नृत्य व आतिशबाजी की गई।

संस्थान के निदेशक डॉ.श्वेत गोस्वामी ने बताया कि इस वर्ष नीट के परिणाम पिछले वर्ष की तुलना में डेढ़ गुणा ज्यादा रहे हैं।

Newsfastweb: