बीकानेर : नत्थूसर बास के गोपाल सोनी ने की सहजीवनी महिला की हत्या

4824
चरित्र पर शक, पत्नी की हत्या, आरोपी शख्स पर पहले भी हत्या का मामला

बीकानेर। नत्थूसर बास में आज सुबह एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। हत्या की वजह एक-दूसरे के चरित्र पर शक करना बताया जा रहा है। हत्या की सूचना पर नयाशहर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीबीएम अस्पताल परिसर स्थित मोर्चरी में रखवाया। वहीं एफएसएल टीम ने भी मौके पर पहुंच कर बारीकी से घटनास्थल का मुआयना किया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके पर से फरार हो गया।

जानकारी के मुताबिक मृतका की पहचान सरोज नामक महिला के रूप में की गई है। यह महिला गोपाल सोनी नाम के शख्स के साथ नत्थूसर बास में रह रही थी। इसके दो बच्चे भी थे। बताया जा रहा है कि दोनों एक-दूसरे के चरित्र पर शक करते थे। इसी शक के चलते बुधवार रात को दोनों के बीच कहासुनी हो गई। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि आरोपी ने सरोज के सिर पर भारी वस्तु से वार कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।

सुबह जब बच्चे रो रहे थे तब पड़ौसियों ने जाकर देखा तो उन्हें माजरे का पता लगा। इस पर किसी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना किया और शव को मोर्चरी पहुंचाया। पुलिस के बुलावे पर एफएसएल टीम ने भी मौके पर जांच-पड़ताल कर सबूत जुटाने की कोशिश की।

प्रेमिका के पति की हत्या का आरोप

बताया जा रहा है कि गोपाल सोनी पर पहले भी अपनी प्रेमिका के पति की हत्या करने का आरोप लग चुका है। इस घटना के बाद उसकी पत्नी उसे छोड़ कर चली गई थी। पत्नी ने इस पर दहेज प्रताड़ना का मुकदमा भी दर्ज करा रखा है। दहेज के मामले में भी यह जेल गया था और अभी एक महीने पहले ही बाहर आया है। काफी समय से वह सरोज के साथ ही रह रहा था।

 

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.