सूर्यनारायण निकले रथ पर, जय भास्कर से गूंजा शहर

2304

Bikaner / thenews.mobilogicx.com

‘जय भास्कर’ सूर्य भगवान जैकारों के साथ सूर्य भगवान की रथयात्रा निकाली गई। सूर्य सप्तमी पर आयोजित इस शोभायात्रा का आगाज लक्ष्मीनाथ मंदिर से प्रात: नौ बजे के करीब हुआ।

शाकद्वीपीय युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष प्रणव भोजक ने बताया कि यह रथयात्रा लक्ष्मीनाथ मंदिर से चूड़ी बाजार, बेदों का बाजार, आचार्यों का चौक, केशर देशर चौक, भट्टड़ों का चौक, सेवगों का चौक, साले की होली, जसोलाई, मोहता चौक, आसानिया चौक, रांगड़ी चौक, भुजिया बाजार होते हुए वापस लक्ष्मीनाथ मंदिर पहुंची।

संगठन के नीरज शर्मा ने बताया कि लक्ष्मीनाथ मंदिर में डांडिया, भजनों की प्रस्तुति दी गई। भोजक ने बताया कि सूर्य भगवान का पंचामृत से अभिषेक कर सूर्य सहस्रनामावली से हवन किया गया। मांगीलाल भोजक के निर्देशन में गिरधर पंडित शर्मा द्वारा हवन-पूजन एवं 14 बटुुकों का यज्ञोपवीत संस्कार किया गया।

रथ यात्रा पर की पुष्पवर्षा

राजस्थान शाकद्वीपीय ब्राह्मण विकास समिति की ओर से सूर्य सप्तमी पर निकाली गई भगवान सूर्य रथयात्रा पर हर्षों की ढाल पर पुष्पवर्षा की गई। शंकर सेवग ने बताया कि लक्ष्मीनाथ मंदिर में यज्ञोपवीतधारियों का भी सम्मान किया गया। इसके अलावा लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में स्वाईन फ्लू बीमारी की रोकथाम के लिए काढ़ा पिलाया गया। भीखमचंद फाउण्डेशन के अध्यक्ष शिवरतन सेवग ने बताया कि सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीना, मनोज आचार्य द्वारा विभिन्न औषधियों से निर्मित तैयार यह काढ़ा नि:शुल्क पिलाया गया।

पौध वितरण व बैनर का लोकर्पण

राजस्थान प्रांतीय शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष बीएल भोजक के नेतृत्व में प्रात: सूर्योदय से पूर्व ही प्रांतीय महासभा एवं शाकद्वीपीय बटालियन के कार्यकर्ता ऐतिहासिक लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में पहुंच गये। महासचिव तपन के शर्मा ने बताया कि मंदिर परिसर में कांता भोजक एवं शाकद्वीपीय महिला मंडल की पदाधिकारियों द्वारा तुलसी के पौध वितरण किए गए। तपन ने बताया कि षष्ठम् मोबाईल क्विज प्रतियोगिता के बैनर का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर नंदकिशोर शर्मा, पं. बुलाकी सेवग, नारायण शर्मा, गोपाल, मनमोहन, रवि, शिव कुमार, मनोज, अशोक, अमित, महेन्द्र, पवन, रवि, अशोक, मनोहरलाल, राजेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित रहे। शाकद्वीपीय बटालियन के नारायण, दिनेश, रवि शंकर, महेन्द्र, पवन, पंकज, शिव, किशन, जसवंत, अशोक, मनोहर लाल, राजेन्द्र शर्मा, सत्यनारायण शर्मा सहित सभी कार्यकर्ताओं ने प्रात सूर्य नमस्कार कर सूर्य चालीसा का पाठ किया एवं सूर्य रथ में शामिल हो गये।

खबर द न्यूज के वाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://bit.ly/2DYs2qS

इनको मिलेगा सूर्य सम्मान

दिवाकर संस्थान के मनोज शर्मा एवं नवरतन शर्मा ने बताया कि समाज के विभिन्न संगठनों द्वारा निर्मित की गई सूर्य सम्मान समिति पिछले 9 वर्षों से निरंतर सूर्य सम्मान सामूहिक रूप से विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत विभूतियों को देती हैं। प्रतिवर्ष इसकी घोषणा सूर्य सप्तमी के दिन की जाती है। इस वर्ष न्यायाधीश अजय भोजक, जयपुर – न्याय के क्षेत्र में अतुलनीय समाज सेवा हेतु, डॉ. सुषमा शर्मा, पाली- शिक्षा, महिला उत्थान एवं समाज सेवा हेतु, 3. अरविन्द शर्मा, उदयपुर- राजनीति एवं सामाजिक क्षेत्र में योगदान हेतु, 4. श्याम शर्मा, बीकानेर ़- पत्रकारिता एवं समाज सेवा हेतु, कमल भोजक, सरदारशहर-व्यवसाय द्वारा सामाजिक क्षेत्र में अतुलनीय योगदान हेतु 6. दिलीप भोजक, नोहर – सरकारी सेवा द्वारा सामाजिक क्षेत्र में सेवा हेतु, 7. राजकुमारी शर्मा, बीकानेर – पूजा पद्धति एवं लोकगायन के क्षेत्र में।

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.