महावीर रांका ने किया सूर्य गुण भजन पुस्तक का विमोचन
दीपमाला से सजा मूर्ति चौराहा
Bikaner / thenews.mobilogicx.com
शाकद्वीपीय समाज को सूर्य सप्तमी की शुभकामनाओं के सूर्य गुण भजन पुस्तक का विमोचन नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका ने किया।
रांका ने विमोचन के दौरान कहा कि सूर्य उपासना करने से रोगों से मुक्ति मिलती है। शाकद्वीपीय युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष प्रणव भोजक ने बताया कि विमोचन अवसर पर ऋषिराज भोजक, किशनगोपाल, रामगोपाल व उत्तम सेवग उपस्थित रहे।
भोजक ने बताया कि मंगलवार सुबह नौ बजे लक्ष्मीनाथ मंदिर स्थित सूर्य मंदिर से सूर्य भगवान की सवारी निकाली जाएगी। यह रथयात्रा लक्ष्मीनाथ मंदिर से चूड़ी बाजार, बेदों का बाजार, आचार्यों का चौक, केशर देशर चौक, भट्टड़ों का चौक, सेवगों का चौक, साले की होली, जसोलाई, मोहता चौक, आसानिया चौक, रांगड़ी चौक, भुजिया बाजार होते हुए वापस लक्ष्मीनाथ मंदिर पहुंचेगी।
संगठन के नीरज शर्मा ने बताया कि लक्ष्मीनाथ मंदिर में डांडिया, भजनों की प्रस्तुति के साथ-साथ यज्ञोपवित संस्कार का भी आयोजन किया जाएगा। सूर्य सप्तमी पर विशेष नागौर का बैण्ड, ऊंट, घोड़ों के साथ डांडियों का भी आयोजन होगा।
दीपमाला सजाई
सूर्य सप्तमी की पूर्व संध्या पर व्यास काँलोनी के मूर्ति चौराहे पर दीप प्रज्वलित कर सूर्य भगवान की आराधना की गई। कल्याण फाउंडेशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में फाउंडेशन की निदेशक कामिनी भोजक, सत्यदेव शर्मा, आरके शर्मा, जितेंद्र, खुश, विकास, अनिल, प्रेम, मनीष, अल्ताफ, अजरु तथा तंजुल सहित युवाओं की टीम उपस्थित थी।
स्वाईन फ्लू काढ़ा पिलाया जाएगा
सूर्य सप्तमी के अवसर पर मंगलवार को सांय चार बजे लक्ष्मीनाथ जी मंदिर परिसर में स्वाईन फ्लू बीमारी की रोकथाम के लिए काढ़ा पिलाया जाएगा। भीखमचंद फाउण्डेशन के अध्यक्ष शिवरतन सेवग ने बताया कि सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीना, मनोज आचार्य द्वारा विभिन्न औषधियों से निर्मित तैयार यह काढ़ा नि:शुल्क पिलाया जाएगा। सेवग ने बताया कि वर्तमान में यह बीमारी अपना भयंकर रुप ले रही है। जनहि में हमारा प्रयास सभी के लिए सार्थक होगा। राजस्थान शाकद्वीपीय ब्राह्मण विकास समिति की ओर से सूर्य सप्तमी के अवसर पर मंगलवार को भगवान सूर्य रथयात्रा पर हर्षों की ढाल पर पुष्पवर्षा कार्यक्रम होगा। शंकर सेवग ने बताया कि सांय 5 बजे लक्ष्मीनाथ मंदिर में यज्ञोपवीतधारियों का भी सम्मान किया जाएगा।
खबर द न्यूज के वाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें