Sunday बना funday , लोग ले रहे जायका.. देखें वीडियो

Bikaner

सुबह से चल रही रिमझिम ने सनडे को फनडे बना दिया है। सावन में बरस रही इस रिमझिम बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। इस मौसम का मजा उठाने लोग चाट-पकौड़ी की दुकानों पर पहुंच गए हैं। हालांकि शनिवार को भी दिनभर मौसम अच्छा रहा और अब आज सुबह से ही धीमी बारिश ने माहौल को आनन्दमय कर दिया है।

Newsfastweb: