गंदे पानी की समस्या पर 10 दिन का अल्टीमेटम, करेंगे सत्याग्रह ..देखें वीडियो

thenews.mobilogicx.com

सुजानदेसर में गंदे पानी की समस्या ने लिया विकराल रूप
मुख्यमंत्री, मंत्री व कलक्टर सबको बताया इस समस्या के बारे में, अभी तक समाधान नहीं

कलक्टर व मंत्री के निरीक्षण के बाद भी समस्या का समाधान न होना शहर के लिए बड़ी विडम्बना है। भागीरथ नन्दिनी संस्था के मिलन गहलोत ने बुधवार को कलक्टर को ज्ञापन देने के बाद मीडिया को बताया कि सुजानदेसर में गंदे पानी की समस्या ने हालात बदतर कर रखे हैं। गहलोत ने बताया कि समस्या लम्बे समय से चली आ रही है।

इस बार जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम व मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने भी निरीक्षण किया तो कुछ आस बंधी थी कि इस बार समस्या का समाधान हो जाएगा। इस सम्बन्ध में हाल ही में 30 मार्च को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी अवगत करवाया गया है।

संस्था की महासचिव विक्की सैनी ने कहा कि कलक्टर को दिए ज्ञापन में बताया गया है कि सुजानदेसर के आसपास गंदे पानी की 5 झीले में बनी हुई है। गंदे पानी की निकासी नहीं होने से कई मार्ग बंद हो रखे हैं तथा घरों में पानी घुसने से लोगों ने पलायन भी कर दिया है। अब डर इस बात का है कि मानसून सिर पर है और कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

10 दिन का अल्टीमेटम

भागीरथ नंदिनी संस्था इस संदर्भ में प्रशासन को कई बार चेता चुकी की है इस बार प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो हमें सत्याग्रह करना पड़ेगा। मिलन गहलोत ने कहा कि 10 दिन के भीतर इसका पुख्ता इंतजाम शुरू नहीं किया गया तो तमाम जिम्मेवारी प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में मन्नू सेवग, तुलसीराम गहलोत,आज्ञाराम सुथार, लक्ष्मी तंवर, संतोष परिहार, संगीता शेखावत, सतनाम कौर, भारती अरोड़ा,प्रवीण तथा बाबूलाल उपाध्याय आदि लोग शामिल थे।

ऐसे होगा समाधान, बंद होगी गौहत्या

मिलन गहलोत ने बताया कि जो गन्दा पानी लोगों की जान ले रहा है जिसने जीना दूभर कर रखा है, उसी पानी का बहुत बड़े स्तर पर सदुपयोग किया जा सकता है। इस पानी से बदबू बीमारियां मच्छर फैल रहे हैं। इस पानी को सुजानदेसर गोचर भूमि में बनी हुई ट्रीटमेंट प्लांट की डिगियों में फिल्टर होने के बाद इस पानी से बड़ी मात्रा में घास उगाई जा सकती है, पेड़ लगाए जा सकते हैं जिससे हजारों गाय जो शहर में बेसहारा घूम रही है उनके लिए घास चारा हो सकता है। बाजारों में अथवा चारे के अभाव में बेसहारा घूम रही गायों के लिए यह जीवनदान का काम हो सकता है।

सम्बंधित समाचार

https://thenews.mobilogicx.com/dr-kalla-and-kalakhar-kumar-pal-reached-gangsagar/

https://thenews.mobilogicx.com/suzan-dasar-ground-water-in-houses/

https://thenews.mobilogicx.com/five-sursagar-in-sujandedar-people-leaving-the-house/

यदि आप अपने वाट्सएप नम्बर के इनबॉक्स में न्यूज प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए नम्बर पर अपना नाम लिखकर भेजें।

pawan bhojak 9252613331 bikaner news

खबर द न्यूज वाट्सएप के ग्रुप में शामिल होना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करकें ग्रुप से जुड़ें।

https://chat.whatsapp.com/BH8MzpmL4VYHcjOR46E6fo

Newsfastweb: