गंगाशहर थाना पुलिस ने नाबालिगा को परिजनों को सौंपा।
बीकानेर। पिछले सप्ताह सुजानदेसर से नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर भगा ले जाने वाले युवक की तलाश में जुटी में गंगाशहर पुलिस ने बुधवार की रात उत्तरप्रदेश-मध्यप्रदेश बॉर्डर के औरेया स्टेशन पर लड़की को दस्तयाब कर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है।
गंगाशहर पुलिस टीम गुरुवार को दोनों को पकड़कर बीकानेर ले आई और लड़की को उसके परिजनों के सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी युवक को आज न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पांच दिन पहले भीनासर से एक नाबालिग लड़की लापता हो गई थी, बाद में पता चला कि लड़की को मध्यप्रदेश का रहने वाला अर्जुन पुत्र राधा किशन मदैरिया अपने साथ ले गया है। अर्जुन नाम का यह युवक सुजानदेसर में चल रहे सीवरेज कार्य में मशीन ऑपरेटर था, जिसने नाबालिगा को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और मौका पाकर उसे यहां से ले गया।
बताया जाता है कि बीकानेर से ले जाने के बाद आरोपी ने पीडि़ता के साथ दुष्कर्म किया और शादी करने का झांसा देकर उसे लेकर उत्तरप्रदेश-मध्यप्रदेश बॉर्डर के औरेया स्टेशन पर पहुंच गया। वहीं आरोपी की मोबाइल कॉल लोकेशन के आधार पर एएसआई सोहन लाल की अगुवाई में पीछा कर रही गंगाशहर पुलिस की टीम बुधवार की रात औरेया स्टेशन पर पहुंच गई ट्रेन में दोनों को पकड़ लिया।
बताया जाता है कि मौके पर पुलिस को देखकर आरोपी ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस टीम में शामिल कांस्टेबल महावीर और प्रवीण ने उसे पकड़ लिया।











