बाड़मेर जिले में एक महिला ने केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी जिन्दाबाद, सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) जिन्दाबाद व भाजपा जिन्दाबाद के नाम सुसाइड नोट में लिखकर ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। पीडि़ता ने अपनी मासूम बेटी के साथ आत्महत्या की है।
Suicide सुसाइड नोट में नेताओं के नाम क्यों लिखे, इसके बारे में अभी रहस्य बरकरार है। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जसदेर तालाब के पास एक महिला ने उसकी आठ वर्षींय बच्ची के साथ मालाणी एक्सप्रेस के आगे कूद गई, जिससे दोनों की मौत हो गई। जीआरपी पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर सदर पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद करीब 2 घण्टे बाद सदर पुलिस मौके पर पहुंच शवों को अपने कब्जे में लिया।
घटना स्थल पर दो पन्नों का सुसाइड नोट मिला। जिस पर लिखा था कि मै काफी परेशान हूं मरना नहीं चाहती हूं, लेकिन परेशानी हद से ज्यादा बढऩे पर मजबूरी में ये कदम उठा रही हूं। मेरी मौत के जिम्मेदार दो व्यक्ति हैं। सुसाइड नोट में लिखा तुलसाराम व देवीकिशन पर शराब पीकर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है, साथ ही लिखा था कि उनको नौकरी का घमंड है जिसकी वजह से मुझे परेशान किया जा रहा हैं। और लिखा किसी और को परेशान नही किया जाये। मुझे कानून पर पूरा भरोसा है, कानून के रखवाले आप इस मुदद्े को जरुर उठाना।
रेलवे प्रशासन की सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। घटना स्थल से महिला के पास से दो पेज का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ, जिससे उसकी शिनाख्त मोहिनी चौधरी व उसकी बेटी हीनी के रूप में हुई । सुसाइड नोट में मोहिनी ने अपने ससुराल पक्ष के दो लोगों का नाम लिखते हुए उन पर मारपीट कर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है ।
सुसाइड नोट में लिखा जिंदाबाद
सुसाइड नोट में हनुमान बेनीवाल जिंदाबाद, कैलाश चौधरी जिंदाबाद व भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद का भी जिक्र किया हुआ है, हालांकि ऐसा क्यों लिखा होगा अभी तक स्पष्ट नही हो पाया है। पुलिस ने सुसाइड नोट व अन्य बिन्दूओं पर अनुसंधान शुरू कर परिजनों से सम्पर्क साधने का प्रयास किया जा रहा हैं। सुसाइड नोट के मुताबिक मृतका की पहचान मोहिनी चौधरी व आठ वर्षीय बच्ची हिना के रूप हुई है लेकिन अभी उसकी परिजनों व ससुराल पक्ष का पता नही लग पाया है।
Mohini मोहिनी ने सुसाइड नोट के अंत में केंद्रीय राज्यमंत्री एवं बाड़मेर सांसद कैलाश चौधरी जिंदाबाद, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल जिंदाबाद, भाजपा जिंदाबाद लिखते हुए सुसाइड नोट को वायरल करने की अपील की।
किरण सिंह भाटी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मोहिनी ग्रेजुएट थी, लेकिन ससुराल में चल रहे विवाद के कारण कुछ दिनों से परेशान थी। शायद इसी के चलते उसने आत्महत्या की। केंद्रीय मंत्री और सांसद का नाम सामान्य ढंग से उसने सुसाइड नोट में लिखा है। मामले की जांच की जा रही है।