निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अध्ययन करें अधिकारी : संभागीय आयुक्त

संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित

बीकानेर। संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीना की अध्यक्षता में आज संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभागार में चुनाव की तैयारियों एवं कानून व्यवस्था की स्थिति की पूर्व समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

इस अवसर पर संभागीय आयुक्त ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े सभी अधिकारी गंभीरता से कार्य करें। निर्वाचन आयोग के प्रत्येक निर्देश का भलीभांति अध्ययन किया जाए तथा इसके अनुसार अनुपालना सुनिश्चित हो।

संभागीय आयुक्त ने बताया कि मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 27 सितम्बर को किया जाएगा। इससे पूर्व मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्टियों का ग्राम सभा अथवा स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसायटी के साथ बैठक आयोजित कर पठन एवं सत्यापन का कार्य 11 और 18 अगस्त को किया जाएगा। दावे और आपत्तियों के आवेदन पत्र प्राप्त करने की विशेष तिथियां 12 और 19 अगस्त निर्धारित की गई हैं।

बैठक में महानिरीक्षक पुलिस दिनेश एमएन, कलक्टर डॉ. एनके गुप्ता, पुलिस अधीक्षक सवाईसिंह गोदारा, हनुमानगढ़ के कलक्टर दिनेशचंद जैन, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त नरेन्द्रसिंह पुरोहित सहित चारों जिलों के अधिकारी मौजूद थे।

मतदान केन्द्रों का हो भौतिक सत्यापन

संभागीय आयुक्त ने कहा कि चारों जिलों के समस्त मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन कर लिया जाए। इन केन्द्रों पर सभी आधारभूत सुविधाएं हों। किसी प्रकार की कमी पाए जाने पर समय रहते कार्यवाही कर ली जाए।

बेलेट यूनिट और कंट्रोल यूनिट की प्रथम स्तरीय जांच की समीक्षा की गई तथा वीवी पैट की कार्यप्रणाली की जानकारी आमजन को देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए ‘स्वीप प्लान’ के तहत विभिन्न जागरुकता कार्यक्रम किए जाएं।

जिले में 1 हजार 547 मतदान केन्द्र

कलक्टर डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि जिले में 924 भवनों में 1 हजार 547 मतदान केन्द्र स्थापित हैं। इनका भौतिक सत्यापन संबंधित निर्वाचक पंजीयन अधिकारी द्वारा करवा लिया गया है। मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशन के अनुसार जिले में 15 लाख 57 हजार 958 मतदाता हैं।

पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा ने कानून व्यवस्था के दृष्टिकोण से की गई तैयारियों की जानकारी दी।

 

Newsfastweb: