गर्माने लगी है छात्र राजनीति

2384
छात्र राजनीति

महाविद्यालयों में छात्रनेता सक्रिय

बीकानेर। महाविद्यालयों में प्रवेश के साथ ही छात्रनेता सक्रिय हो गए हैं । महाविद्यालयों में छात्र राजनीति गर्माने लगी है। बीकानेर संभाग के सबसे बड़े राजकीय डूंगर महाविद्यालय में भी छात्र राजनीति जोरों पर नजर आ रही है।

आज पुनर्मूल्यांकन शुल्क वृद्धि के विरोध तथा स्नातकोतर में प्रवेश तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने आज कॉलेज में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी छात्रों ने प्राचार्य के कक्ष में घुसकर प्राचार्य की कुर्सी पर कुछ देर तक कब्जा कर अपना विरोध जताया।

प्रदर्शन करने आए छात्रों ने आज प्राचार्य की अनुपस्थिति में कक्ष को खोलते हुए प्राचार्य की कुर्सी पर कब्जा कर लिया। कुछ देर तक प्रदर्शन करने के बाद छात्र वहीं बैठ गए।

कुछ देर बाद प्राचार्य अपने कक्ष में आए तो प्रदर्शनकारियों ने उन्हें अपना ज्ञापन सौंपकर विरोध दर्ज कराया। डूंगर कॉलेज पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मांगीलाल गोदारा ने बताया कि पुनर्मूल्यांकन शुल्क के नाम पर विश्वविधालय प्रशासन छात्रों को लूट रहा है।

वहीं संभाग का सबसे बड़ा राजकीय महाविद्यालय होने के कारण ग्रामीण छात्र नियमित अध्ययन के लिए स्नातकोतर में प्रवेश लेना चाहते हैं लेकिन समय सीमा कम होने से छात्र परेशान हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि संगठन ने पहले भी महाविद्यालय प्रशासन को इस बारे में अवगत करवा दिया था लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। यदि समय रहते मांगें पूरी नहीं होती हैं तो छात्र राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगाएंगे और उग्र आन्दोलन करेंगे।

 

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.