छात्रसंघ चुनावों को लेकर विद्यार्थियों में उत्सुकता
बीकानेर। छात्रसंघ चुनावों को लेकर महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय सहित कई दूसरे विश्वविद्यालय के छात्र नेता तैयार दिखाई दे रहे हैं। विभिन्न राजनीतिक दलों के छात्र संगठनों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।
जिसमें सोशल साइट्स से लेकर अन्य प्रचारिक गतिविधियों में छात्र नेता सक्रिय नजर आने लगे हैं। इस दौरान विवि की सालाना गतिविधियों के कैलेण्डर में चुनाव का जिक्र तो है लेकिन तारीख को लेकर फिलहाल कोई हलचल नजर नहीं आ रही। जुलाई का आधे से ज्यादा महीना खत्म होने के बावजूद भी विवि प्रशासन की ओर से इस बारे में कोई गाइडलाइन सामने नहीं आई है।
विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े छात्रनेता संगठन के बैनर तले लगातार जिला और प्रदेश स्तरीय बैठक और सम्मेलन के माध्यम से आगामी छात्रसंघ चुनावों की रूपरेखा तय करने में जुट गए हैं।
कई छात्रनेता कॉलेज और विवि की समस्याओं को लेकर लगातार प्रदर्शन भी कर रहे हैं। प्रदेश में सत्ता के संघर्ष का वर्ष होने से इस बार छात्रसंघ चुनावों को बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
विधानसभा चुनावों के लिए खास रहेंगे छात्रसंघ चुनाव
इस बार कुछ ही महीनों के बाद विधानसभा चुनाव भी हैं। ऐसे में कयासों और अनुमान के तौर पर छात्र संघ चुनावों को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। विभिन्न राजनीतिक दलों के लिए सम्बंधित छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों की जीत भी इस बार प्रतिष्ठा का सवाल बना हुआ है।
प्रदेश के मतदाताओं का एक बहुत बड़ा वर्ग छात्रों का होने से कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों की नजर छात्रसंघ चुनावों पर है। चुनाव कार्यक्रम घोषित नहीं किए जाने का कारण कई विश्वविद्यालयों में अभी भी विभिन्न कक्षाओं के परिणाम घोषित नहीं होने को माना जा रहा है।
छात्रसंघ चुनाव कार्यक्रम घोषित नहीं होने के बाद भी विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में चुनावी रंगत नजर आने लगी है। चुनावों में दावेदारी जताने की आस में छात्र नेता शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं। इन सभी तैयारियों के बीच अभी तक छात्रों को चुनाव तारीख की घोषणा का इंतजार है।











