31 जुलाई से 27 सितंबर तक नहीं होंगे ट्रांसफर
जयपुर। प्रदेश में लगातार हो रहे तबादलों पर आज से रोक लग गई है। निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादलों पर रोक लगा दी गई है। हालांकि अगर राज्य किसी विशेष परिस्थिति में अधिकारी या कर्मचारी का तबादला करना चाहेगी तो निर्वाचन आयोग के मंजूरी लेनी पड़ेगी। तबादलों पर यह रोक 31 जुलाई से 27 सितंबर तक लगी रहेगी।
प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग ने 31 जुलाई तक चुनाव से जुड़े कार्यों में एक ही जिले से तीन वर्षों से नियुक्त पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को हटाने के राज्य सरकार को निर्देश दिए थे, जिसके चलते प्रदेश में बड़ी संख्या में तबादले किए गए।
अभी तक प्रदेश में बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के तबादले किए जा चुके हैं। आए दिन सरकार की ओर से कोई न कोई तबादलों की लिस्ट जारी की जाती रही है।
अभी भी निर्वाचन आयोग के निर्देशों की जद में पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी आ रहे हैं। इन अधिकारियों के तबादले के लिए आज भी सचिवालय में राजस्थान प्रशासनिक अधिकारियों की तबादला सूची आने की संभावना थी, लेकिन राज्य सरकार ने कोई लिस्ट जारी नहीं की। बताया जा रहा है कि अगर अब कोई ट्रांसफर लिस्ट जारी होती है तो वह बैक डेट में रिलीज की जाएगी।
सोमवार और मंगलवार को दिन भर अधिकारी और कर्मचारी अपने तबादले के लिए मंत्रियों से सिफारिश कराने के लिए सचिवालय पहुंच रहे थे। हालांकि ट्रांसफर बैन पर राज्य सरकार ने आधिकारिक आदेश जारी नहीं किए हैं।
कल देर रात तक प्रशासनिक सुधार विभाग के अधिकारी ट्रांसफर बैन की फाइल को सीएमओ से हरी झंडी मिलने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन सीएमओ से फाइल विभाग के अधिकारियों के पास नहीं पहुंची।