वीवीपैट के प्रति जागरूकता के लिए चलेगा विशेष अभियान

2285
वीवीपैट
जनप्रतिनिधियों को वीवीपैट की कार्यप्रणाली से कराया अवगत

बीकानेर। विधानसभा चुनाव के तहत वीवीपैट की कायप्रणाली के प्रति आम मतदाता को जागरूक करने के लिए जिले में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने आज कलक्टर कक्ष में इस सम्बंध में बैठक कर निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर वीवीपैट की कार्यप्रणाली का प्रदर्शन कर मतदाताओं को जानकारी दी जाएगी।

इस कार्य के लिए प्रत्येक विधानसभा को 5 मशीनें दी जाएंगी। नारंगी रंग का स्टीकर लगी इन मशीनों का स्थायी शिविरों में तथा एईडी मोबाइल वैन के माध्यम से इनका प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगले दो महीनों में आयोजित होने वाले मेले, त्योहारों, बैंक, बस-स्टेण्ड आदि स्थानों व कस्बों में वीवीपैट को प्रदर्शन किया जाएगा।

साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से भी लघु फिल्म आदि का भी प्रदर्शन हो तथा महाविद्यालयों में ईवीएम व वीवीपैट जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक मोबाइल वैन पर एक रजिस्टर संधारित कर जानकारी लेने वाले मतदाताओं के नाम इन्द्राज करने के आदेश दिए।

डॉ. गुप्ता ने बताया कि जागरूकता कार्यक्रम पूरी तरह से हैंड्स ऑन अनुभव पर आधारित होगा, जिसमें मतदाता को ईवीएम के द्वारा मतदान कर 7 सैकेण्ड में अपनी पर्ची को वीवीपेट की खिडक़ी में देखने का पूरा अवसर दिया जाएगा।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) एएच गौरी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजीत सिंह राजावत, राजस्व अपील अधिकारी डॉ. राकेश शर्मा, वित्त नियंत्रक (सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज) संजय धवन मौजूद थे।

वीवीपैट का प्रदर्शन
वीवीपैट की कार्यप्रणाली से निर्वाचन भण्डार मेें विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और मीडिया को अवगत कराया गया। संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, महापौर नारायण चौपड़ा, अखिलेश प्रताप सिंह, कोलायत प्रधान जयवीर सिंह, पूर्व सांसद जमना बारूपाल, सुषमा बारूपाल, प्रहलाद सिंह, विशन सिंह पुरोहित, पार्षद सहित मीडिया ने वीवीवैट की कार्यप्रणाली को समझा। सभी ने मॉक पोल भी किया।

 

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.