Bikaner / thenews.mobilogicx.com
रविवार को गांधी पार्क में अनुसूचित जाति वर्ग की एक सभा आयोजित की गई। ‘एससी आरक्षण से वंचित जाति चिन्तन वर्ग’ विषय पर सम्बोधित करते हुए देवी सिंह भाटी ने कहा कि राजनैतिक जन जागृति लाने के लिए यह संभाग स्तरीय बैठक रखी है। पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने साफतौर पर कहा कि अनुसूचित जाति आरक्षण में और भी जातियों को अवसर मिलना चाहिए। मात्र मेघवाल ही नहीं और भी अनेक जातियां हैं जिन्हें राजनैतिक अवसर प्रदान किया जाए।
पूर्व मंत्री भाटी ने कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग नायक, वाल्मीकि, बावरी, मजहकी, रेगर, मोची, ढोली, खटीक सांसी, कंजर, गवारिया, कोली, धोबी, रामदासिया, जोगी, धानका तथा बाजीगर आदि जातियों के लोगों को सामाजिक व शैक्षिक रूप से पिछड़े वर्ग के तहत आरक्षण का प्रावधान है। यह ज्यादातर जातियां आरक्षण के लाभ से वंचित हैं।
अनुसूचित जाति को मिले आरक्षण का उपरोक्त जातियों में वर्गीकरण के आधार पर बंटवारा करवाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार से मांग की जाएगी और राजनीतिक संगठनों में इन जातियों को प्राथमिकता देने के लिए जन जागृति का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम में सुजानगढ़ पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी, अनूपगढ़ पूर्व विधायक शिमला बावरी सहित विभिन्न सामाजिक राजनेतिक संगठनों के प्रमुख लोगो सहित नायक वाल्मीकि बावरी मजहकी रेगर मोची ढोली खटीक सांसी कंजर गवारिया कोली धोबी रामदसिया जोगी धानका बाजीगर सहित अनुसूचित की समस्त जातियों की उपस्थिति रही।
सभा के दौरान पुलवामा में शहीद हुए जवानों की शहादत पर दो मिनट का मौन रखा और पूर्व मंत्री भाटी ने 11,000/- की राशि के साथ आगन्तुकों से सहयोग की अपील करने पर 70,000/- की राशि इक्कठी हुई जो कलेक्टर के माध्यम से शहीद परिवारों की सहायतार्थ भेजी जाएंगी।