होटल के आगे मिली लाश, 41 किलो डोडा पोस्त जब्त

बीकानेर। कोटगेट थाने में शुक्रवार को एक अज्ञात भिखारी की लाश मिलने की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार छोटू मोटू जोशी होटल के सामने एक अज्ञात भिखारी की लाश मिली है। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है।

41 किलो डोडा पोस्त जब्त

सदर थाना पुलिस ने दीनदयाल सर्किल से करणी सिंह सर्किल के बीच आकाशवाणी के बीच डोडा पोस्त अवैध रूप से परिवहन करते हुए जब्त किया है। थाना प्रभारी ऋषिराज सिंह ने बताया कि सुभाष खीचड़, शिवलाल डेलु तथा दलीप बिश्नोई 41 किलो डोडा पोस्त ले जा रहे थे तभी पुलिस ने दबिश देते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

Newsfastweb: