अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर ग्रामीण उत्थान मानव संस्थान को मिला राज्य स्तरीय पुरस्कार
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से की रामेश्वरलाल बिश्नोई ने मुलाकात
बीकानेर। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर खाजूवाला तहसील स्थित दंतौर ग्राम की विशेष योग्यजन कल्याणार्थ संचालित हो रही ग्रामीण उत्थान मानव संस्थान को राज्य स्तर पर उत्कृष्ट कार्य एवं संचालन के चलते समारोह में सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत के आतिथ्य में आयोजित हुए कार्यक्रम में यह पुरस्कार संस्था के अध्यक्ष रामेश्वरलाल बिश्नोई को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव अपर्णा अरोड़ा एवं दिव्यांग, विशेष योग्यजन निदेशालय के आयुक्त व संयुक्त सचिव इकबाल खान ने प्रदान किया।
यह राज्य स्तरीय सम्मान कार्यक्रम भगवतसिंह मेहता सभागार, हरिशचन्द्र माथुर , राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान, ओटीएस जयपुर में बुधवार को आयोजित हुआ। कार्यक्रम में संस्थान की गतिविधियों के बारे में अवगत कराया गया। इस दौरान रामेश्वरलाल बिश्नोई ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत, संसदीय कार्य मंत्री राज्य सरकार जोगाराम पटेल का आभार व्यक्त किया। रामेश्वरलाल बिश्नोई को यह पुरस्कार संस्थान के श्रेष्ठ कार्य को फलीभूत करने पर प्रदान किया गया।
मंच पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रामेश्वरलाल बिश्नोई से संस्थान की गतिविधियों की जानकारी ली और संस्थान की कार्यप्रणाली को जानकर प्रशंषा भी की।
ग्रामीण उत्थान मानव संस्थान के अध्यक्ष रामेश्वरलाल बिश्नोई ने इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को अपने पिता द्वारा रचित ज्ञान से साराबोर पुस्तक भंवर भजनावली और गुरु जम्भेश्वर महाराज की श्रीजम्भेश्वर यथार्थ लीला की प्रति भेंट की। जिसे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शिरोधार्य करते हुए कहा कि वे इसे अध्ययन करेंगे।
#Kaant K. Sharma / Bhawani Joshi
www.newsfastweb.com











