सोशल मीडिया क्राइम रोकेगा सॉफ्टवेयर

2408

साइबर अपराधों पर लगाम की तैयारी कर रही प्रदेश की पुलिस

बीकानेर। प्रदेश में सोशल मीडिया के माध्यमों से किए जा रहे अपराधों पर लगाम कसने की तैयारी पुलिस ने शुरू कर दी है। अपराधों पर अंकुश के लिए प्रदेश की पुलिस सोशल मीडिया मैनेजमेन्ट सॉफ्टवेयर तैयार करवाने में जुटी है। इस सॉफ्टवेयर को तैयार करने और संचालन करने में करीब 24 लाख रुपए खर्च होंगे। इसके लिए जयपुर स्थित पुलिस मुख्यालय की ओर से प्रक्रियाएं पूरी की जा रही है।

इस सॉफ्टवेयर की मदद से पुलिस कमिश्नरेट सोशल मीडिया के माध्यम से गठित हो रहे अपराधों पर लगाम लगा सकेगी। गौरतलब है कि सोशल मीडिया के माध्यम से हो रहे अपराधों को लेकर राज्य सरकार भी चिंतित है।

प्रदेश में सोशल मीडिया के माध्यम से धोखाधड़ी के मामले काफी बढ़ रहे हैं। इसमें महिला से दोस्ती कर दुष्कर्म करने और शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने के मामले सबसे ज्यादा सामने आए हैं। यही नहीं सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार हमेशा गर्म रहता है। ऐसे में सरकार और प्रशासन को कई बार नेट बंद करना पड़ा है।

राजस्थान में व्हाट्सएप्प, फेसबुक के माध्यम से सबसे ज्यादा अपराध होना सामने आया है। इनके माध्यम से ठगी, अपहरण, दुष्कर्म, धोखाधड़ी सहित कई प्रकार के अपराध किए जा रहे हैं।

 

साभार : विनायक

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.