एसएमएस अस्पताल हादसे और बिहार चुनाव पर सचिन पायलट ने दी तीखी प्रतिक्रिया
बीकानेर। पूर्व उप मुख्यमंत्री व एआईसीसी महासचिव सचिन पायलट आज बीकानेर दौरे पर रहे। जहां उन्होंने पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के निधन पर शोक व्यक्त किया और विधायक सुशीला डूडी सहित परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए पायलट ने एसएमएस अस्पताल में हुए हादसे पर कहा कि सरकार को इस पर सख्त एक्शन लेना चाहिए वरना सरकारी सिस्टम पर से लोगों का विश्वास उठ जाएगा।
उन्होंने एसएमएस अस्पताल हादसे और बिहार विधानसभा चुनाव पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, लोग अस्पताल में उपचार के लिए जाते हैं। ICU में वैसे ही मरीज जिंदगी और मौत के बीच लड़ता है और उम्मीद करता है कि ठीक होकर वहां से जाएंगे। वहां ऐसी लापरवाही होती है और इतने लोगों की मौत होती है तो उसे सरकार को गंभीरता से लेना होगा, नहीं तो लोगों का सरकारी सिस्टम से विश्वास उठ जाएगा। एसएमएस प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल है। वहां ऐसी घटना होना बहुत ही चिंता का विषय है। सरकार को सख्त एक्शन लेना पड़ेगा क्योंकि कभी दवा से मौत हो रही है तो कभी अस्पताल में आग लग रही है। जिन लोगों की मौत हुई है। उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं लेकिन सरकार को दोषियों पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।
वहीं पायलट ने बिहार चुनाव पर कहा कि हमारा गठबंधन चुनाव के लिए तैयार है।20 साल से नीतीश कुमार सीएम बने हुए अलग अलग गंठबंधन से। अब लोग बदलाव चाहते हैं। बदलाव की आहट गांवों तक जा चुकी है। बेहतर सरकार हमारा गठबंधन देने के लिए तैयार है। हम मिलकर बिहार को नई दिशा देने के लिए तैयार हैं। डबल इंजन के बावजूद काम नहीं हो पा रहा, राहुल गांधी ने यात्रा निकाली, जिस तरह लोग पहुंचे हैं ऐसे में लोग बदलाव चाहते हैं और बदलाव होगा भी। हम मिल कर सरकार बनाएंगे।
इससे पहले कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि लंबे समय तक रामेश्वर डूडीजी ने और मैंने साथ काम किया है, हम दोनों ने मिलकर बीजेपी का सामना किया, हमेशा किसानों की आवाज़ बने,उनके जाने से कांग्रेस और मुझे बहुत नुक़सान हुआ है।
#Kaant K. Sharma / Bhawani Joshi
www. newsfastweb.com












