ग्राम पंचायत जांगलू में करीब साढ़े तीन करोड़ रुपए के घोटाले की आ रही बू

2137

ग्राम पंचायत और बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत की आशंका, विभाग के आला अधिकारियों तक पहुंची बात, जांच शुरू

ग्राम पंचायत का बैंक खाता फ्रिज करवाने के कवायद

#Kaant K. Sharma / Bhawani Joshi 

बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार भ्रष्टाचार को खत्म करने की कोशिशों में लगे हैं लेकिन उनकी इस कोशिश को पलीता लगाने वाला एक मामला जिले की पांचू पंचायत समिति की ग्राम पंचायत जांगलू से सामने आया है। न्यूजफास्ट जांगलू ग्राम पंचायत में करीब साढ़े तीन करोड़ रुपए के घोटाले की बू फैल रही है। इस गड़बड़झाले में ग्राम पंचायत और बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत होने की बातें सामने आ रही हैं।

 

विश्वस्त सूत्रों से न्यूज फास्ट वेब को मिली जानकारी के मुताबिक पांचू पंचायत समिति के विकास अधिकारी को इस बारे में शिकायती पत्र मिला है, जिसमें वर्तमान पदस्थ ग्रामविकास अधिकारी ने लिखा है कि ग्राम पंचायत जांगलू के पंजाब नेशनल बैंक पींपली चौक नोखा में संचालित बचत खाता संख्या 11882011009571 जिसमें उसके द्वारा बैंक खाते के स्टेटमेंट के लिए बार-बार शाखा प्रबंधक से निवेदन करने के बावजूद यह कहकर मना कर दिया जाता था कि स्टेटमेंट मय बैंक पास बुक सरपंच/प्रशासक को साथ में आने पर ही दिया जाएगा।

 

जिसके बारे में विकास अधिकारी पांचू को 14 अक्टूबर, 2025 को प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर इस संबंध में अवगत कराया गया न्यूज फास्ट वेब तो विकास अधिकारी द्वारा शाखा प्रबंधक पीएनबी बैंक नोखा के नाम पत्र भेजा तब मुझे दिनांक 01 अक्टूबर, 2024 से 15 अक्टूबर, 2025 तक का स्टेटमेंट दिया गया, इसके बाद उसके द्वारा बैंक स्टेटमेंट व रोकड बही का मिलान करने पर पाया गया कि ग्राम पंचायत जांगलू के पीएनबी बैंक के खाते से अलग-अलग तारीखों में कुल आठ चैक द्वारा भुगतान किया गया है।

 

शिकायती पत्र में कहा गया कि उक्त चैकों का भुगतान उसके द्वारा नहीं किया गया है, ना ही उक्त चैकों पर किए ग्राम विकास अधिकारी के हस्ताक्षर मेरे हैं। उक्त सभी भुगतान कुटरचित हस्ताक्षर से किए गए हैं।
घोटाले की बू आने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है। न्यूज फास्ट वेब पीएनबी बैंक में ग्राम पंचायत जांगलू के बैंक खाते को फ्रिज करवाने की कवायद शुरू कर दी गई। वहीं इस मामले में आला अधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है।

www.newsfastweb.com

 

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.