बीकानेर thenews.mobilogicx.com
लूणकरणसर में सोमवार रात को पेट्रोल पम्प पर पिस्तौल की नोक पर लूट की गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लूणकरणसर के लक्ष्मी पेट्रोल पम्प पर हरियाणा नम्बर की अल्टो गाड़ी में पांच युवक आए और सेल्समैन को पिस्तौल दिखा कर 12 हजार 465 रुपए लूट लिए।
बताया जा रहा है कि रात करीब साढ़े आठ बजे आये इन युवकों ने पेट्रोल पम्प से 700 रुपए का तेल भरवाया और फिर मौका देखकर पिस्तौल तान दी। सूचना मिलने पर लूणकरनसर थाना पुलिस पहुंची और सीसी टीवी फुटेज देखकर जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि पूर्व में भी दो बार पेट्रोल पम्प पर लूट की घटना हो चुकी है।