साढ़े सोलह किलो डोडा-पोस्त बरामद, दो गिरफ्तार

छतरगढ़ थाना पुलिस की कार्रवाई, दोनों आरोपी पंजाब के निवासी

बीकानेर। छतरगढ़ थाना पुलिस ने आज साढ़े सोलह किलो अवैध डोडा-पोस्त बरामद करते हुए दो जनों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।

जानकारी के मुताबिक थाना पुलिस रोजाना की तरह गश्त पर थी। पुलिस जीप गोगलियो की ढाणी के पास पहुंची थी कि सामने से बाइक पर आते दो सवारों के पास बड़ा सा थैला दिखाई दिया। पुलिस ने दोनों को रोक कर उनके पास रहे थैले की तलाशी ली तो उसमें अवैध डोडा-पोस्त भरा मिला।

पुलिस ने दोनों आरोपियों से उनका नाम पूछा तो एक युवक ने अपना नाम शरणजीत सिंह पुत्र गुरमीत सिंह निवासी फाजिल्का, पंजाब और दूसरे युवक ने अपना नाम लखविन्द्र सिंह पुत्र हरबंस सिंह निवासी अबोहर, पंजाब बताया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से अवैध डोडा-पोस्त और बाइक बरामद की और दोनों को गिरफ्तार कर थाने ले गए।

पुलिस ने युवकों के पास से बरामद डोडा-पोस्त को तौल करवाया तो वह साढ़े सोलह किलो निकला। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।

गौरतलब है कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसे-वैसे सीमावर्ती क्षेत्र में नशे का कारोबार परवान चढ़ता जा रहा है।

 

Newsfastweb: