जमीन पर बैठकर लिया जायजा, तैयारियां जोरों पर

प्रधानमंत्री मोदी की जयपुर रैली

बीकानेर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) की 7 जुलाई 2018 को जयपुर में प्रस्तावित सभा के स्थल की तैयारियों का जायजा लिया। मीडिया सेल प्रदेश प्रभारी अविनाश जोशी ने बताया कि सानिवि मंत्री युनूस खान, प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी, महामंत्री चन्द्रशेखर, भजनलाल शर्मा ने पंडाल व मंच का निरीक्षण किया।

जोशी ने बताया कि पानी, बिजली, सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाएं माकूल रखने के निर्देश दिए। नगर निगम के आयुक्त रवि जैन ने सभा में आने वाले लाभार्थियों के लिए बनाये गये 33 पार्किंग स्थल पर 6 व 7 जुलाई को 15-15 सफाईकर्मी एवं एक सफाई निरीक्षक तथा एक एक प्रभारी अधिकारी लगाये हैं। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों को पाबन्द किया गया है कि सफाई व्यवस्था में किसी भी तरह की कोताई नहीं होगी।

Newsfastweb: