विस चुनाव से पहले पुलिस ने शुरू की कवायद
बीकानेर। विधानसभा चुनाव से पहले हार्डकोर बदमाशों की धरपकड़ पुलिस जल्द शुरू करेगी। प्रदेश में विधानसभा चुनाव शांति पूर्वक करवाया जा सके, इसलिए पुलिस यह कवायद शुरू कर रही है।
जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों जयपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में इस संदर्भ में मीटिंग हो चुकी है। जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दे दिए हैं।
बताया जा रहा है कि इन निर्देशों में पुलिस अधीक्षकों को चुनावों से पहले आपराधिक बदमाशों की धरपकड़ करके उन्हें सलाखों के पीछे भेजने एवं जितने भी मुकदमे थाने में दर्ज होते है, उन्हें जल्दी से जल्दी निस्तारित करने को कहा गया है।
विश्वस्त सूत्रों के अनुसार क्षेत्र में कई हार्डकोर बदमाश वर्तमान में शांत हैं, उनके बारे में पुलिस पता लगाएगी कि वे अब क्या कर रहे हैं। उनकी गैंग में कौन-कौन सक्रिय है। पूरी जानकारी जुटाने के बाद उन्हें पकडऩे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं वांछित अपराधियों के खिलाफ चलाए गए धरपकड़ अभियान की गति भी चुनाव नजदीक आने के बाद बढ़ा दी जाएगी।
सबसे ज्यादा वांछित अपराधियों को पकडऩे एवं ज्यादा से ज्यादा मुकदमों का निस्तारण करने वाले कांस्टेबल को अलग से रिवार्ड भी दिया जाएगा।











