भाजपा का संभावित सिंगल पैनल
जयपुर। टिकट की टिकटिक के चलते दावेदारों की लिस्ट बढ़ती जा रही है। सोमवार को भाजपा के संभावित नामों के दौरान एक सिंगल पैनल तैयार हुआ है।
विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करीब 60-70 नाम सिंगल पैनल में फाइनल होने की पूरी संभावना बताई जा रही है। इनमें बीकानेर पूर्व से सिद्धि कुमारी का नाम पैनल में अंकित बताया गया है।
झालरापाटन से वसुन्धरा राजे, उदयपुर से गुलाबचंद कटारिया, राजसमन्द से किरण माहेश्वरी, चूरू से राजेन्द्र राठौड़, सिविल लाइंस से अरुण चतुर्वेदी, झोटवाड़ा से राजपाल शेखावत, शाहपुरा से राव राजेन्द्र सिंह, चौमूं से रामलाल शर्मा, आमेर से सतीश पूनिया, अजमेर दक्षिण से अनिता भदेल, ब्यावर से शंकर सिंह रावत, कुम्भलगढ़ से सुरेन्द्र सिंह राठौड़, हनुमानगढ से डॉ रामप्रताप, किशनगढबास से रामहेत यादव, उदयपुरवाटी से शुभकरण चौधरी, कोटा दक्षिण से प्रहलाद गुंजल, डीग-कुम्हेर से शैलेन्द्र सिंह, मुंडावर से मंजीत सिंह, नदबई से कृष्णेंद्र कौर दीपा, कुशलगढ़ से भीमा भाई तथा प्रतापगढ़ से हेमन्त मीना समेत प्रमुख नाम सिंगल पैनल में आने की संभावना जताई गई है।