अब ढीले पड़ रहे सिद्धू के तेवर…

Khabarthenews.com

कभी क्रिकेट खेल में पहचान रखने वाले, फिर राजनीति में बाउंसर देने वाले सिद्धु को कपिल शर्मा में ठहाकों के लिए भी जाना जाता था। उक्त बताए गए क्षेत्रों से हटकर कांग्रेस नेता व पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की पहचान अब देश में कुछ अलग अंदाज में होने लगी है।

निमंत्रण पर पाकिस्तान पहुंचने के बाद से अब तक लगातार सिद्धू की छवि पर खासा असर पड़ा है। हाल ही में कपिल शर्मा के शो से हटाए जाने के बाद और सोशल मीडिया पर उपजे विरोध के बाद से सिद्धू के तेवर कुछ ढीले नजर आए हैं।

सिद्धू बुधवार को पाकिस्तान की हिरासत में रखे गए भारतीय पायलट विंग कमांडर को लेकर एक ट्वीट किया है। नवजोत सिंह सिद्धू ने पायलट के लिए बेहद ही शानदार कविता लिखी. उन्होंने लिखा, विंग कमांडर अकेले नहीं हो आप, हिंदुस्तान एकजुट होकर आपकी सलामती और घर वापसी की दुआ कर रहा है… दुआ है कि आप की हस्ती का, कुछ ऐसा नजारा हो जाए, कश्ती भी उतारें मौजों पर, तूफान ही किनारा हो जाए. जय हिन्द, जय हिन्द की सेना, नवजोत सिंह सिद्धू अपने बयान को लेकर पहले भी कई बार विवादों में घिर चुके हैं.

पुलवामा हमले के बाद भी उनके एक बयान पर जमकर बवाल मचा था. भारतीय वायु सेना ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कैंपों पर मंगलवार को पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर हवाई हमला किया. नवजोत सिंह सिद्धू ने भारतीय वायु सेना के इस पराक्रम पर ट्वीट किया था.

उन्होंने लिखा था- लोहा लोहे को काटता है, आग आग को काटती है, सांप जब डंक मारता है, उसका एंटीडोट विष ही है, आतंकियों का विनाश अनिवार्य है. भारतीय वायु सेना की जय हो. जय हिन्द, जय हिन्द की सेना।

खबर द न्यूज के वाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://bit.ly/2Xoxpax

Newsfastweb: