अमिताभ बच्चन से मिले शिवरतन अग्रवाल, कहा- बीकानेरी भुजिया-पापड़ की विश्वस्तर पर पहचान

2311

Bikaner / thenews.mobilogicx.com

बालीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन Amitabh Bachhan ने कहा कि बीकानेर के प्रसिद्ध भुजिया पापड़ रसगुल्लों को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने के लिए बीकाजी Bikaji समूह का साधुवाद है। बच्चन ने यह उदगार कल मुम्बई में बीकाजी समूह के प्रबंध निदेशक एवं बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के मुख्य संरक्षक शिवरतन अग्रवाल के उनसे शिष्टाचार मुलाकात के दौरान व्यक्त किये।

मंडल के सहसचिव वेदप्रकाश अग्रवाल ने जानकारी दी कि इस मौके पर बीकाजी समूह के निदेशक दीपक अग्रवाल भी मौजूद थे। मुलाकात के दौरान अमिताभ बच्चन ने कहा कि हमने मरुनगरी तैयार पापड़, भुजिया, रसगुल्ला और अन्य स्वादिष्ट व्यंजन विदेशों तक निर्यात करने वाले हल्दीराम परिवार के बीकाजी समूह का नाम तो बहुत सुना और आज आप से रूबरु होकर मन प्रसन्न हुआ।

उन्होंने कहा आप इसी तरह बीकानेर की ख्याति बढ़ाते रहें यही मेरी शुभकामना है। शिवरतन अग्रवाल ने भी बीकाजी समूह की भविष्य की विस्तार की योजनाओं से बच्चन को अवगत कराया और उन्हें बीकानेर पधारने का आमंत्रण दिया।

खबर द न्यूज के वाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://bit.ly/2Xoxpax

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.