शेखावत पहुंचे बीकानेर, लेंगे फीडबैक ..देखें वीडियो

बीकानेर thenews.mobilogicx.com प्रत्याशियों को टिकट वितरण से पूर्व फीडबैक लेने केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत बीकानेर 11.30 बजे पहुंचे।

नाल एयरपोर्ट पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए गजेन्द्र सिंह ने बताया कि पार्टी द्वारा प्रत्येक जिले में जाकर बूथ महासम्पर्क अभियान के तहत कार्यकर्ताओं पर उत्साह व ऊर्जा के संचार की जिम्मेवारी सौंपी गई है। जिम्मेदारी की बात पर शेखावत ने कहा कि राजस्थान में कमल खिलाने के लिए ही यह बूथ महासम्पर्क अभियान चलाया जा रहा है, आज बीकानेर रहकर कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से बातचीत की जाएगी।

राम मंदिर मुद्दे पर पूछे गए प्रश्न के जवाब में गजेन्द्र सिंह ने कहा कि यह मुद्दा सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग है निर्णय का इंतजार किया जाएगा और हमें पूरा विश्वास है कि न्याय मिलेगा।

भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, जिला देहात अध्यक्ष सहीराम दुसाद, नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका, सुरेन्द्र सिंह शेखावत, मोहन सुराना, आनन्द सोनी, पीयूष आचार्य, चम्पालाल गेदर, कमल गहलोत, किशोर आचार्य, प्रणव भोजक सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। गौरतलब है कि गजेन्द्र सिंह आज होटल वृन्दावन में पार्टी के लोगों से मुलाकात करके प्रत्याशियों का फीडबैक लेंगे।

Newsfastweb: