Bikaner / thenews.mobilogicx.com
नयाशहर थाने में गाय के साथ अप्राकृतिक मैथुन का मामला दर्ज किया गया है। आचार्यों के चौक निवासी जितेन्द्र कुमार भादाणी ने मामला दर्ज करवाया कि हर्षोल्लाव तालाब बाड़े में गाय के साथ प्रमोद कुमार मण्डल अप्राकृतिक मैथुन कर रहा था। मौके पर पहुंच कर प्रमोद कुमार को पकड़ा और थाने में पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने 65/19 377 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।