टूर पैकेज के साथ चल रहा था सेक्स रैकेट, देशी-विदेशी लड़कियां पकड़ी

गुरुग्राम thenews.mobilogicx.com

टूर पैकेज के साथ-साथ कॉलगल्र्स की बुकिंग धंधे का खुलासा गुरुग्राम पुलिस ने किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टूर पैकेज के साथ सेक्स रैकेट चलाने के कार्य में 13 जनों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें पांच भारतीय और बाकी विदेशी महिलाएं शामिल थीं।

यह अनैतिक कार्य एक गेस्ट हाउस में चल रहा था। पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सेक्टर 45 में छापेमारी की, जिसमें इस सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए सेक्स रैकेट में छुट्टी मनाने के लिए विदेशी लड़कियों के साथ पूरा पैकेज दिया जाता था।

इसमें दिल्ली, नोएडा में भी वाट्सऐप के जरिए लड़कियों की सप्लाई होती थी। विदेश युवतियों में 2 उज्बेकिस्तान, एक बांग्लादेश की तथा बाकि पांच युवतियां भारतीय हैं।

तीनों विदेशी युवतियों के पास से पासपोर्ट नहीं मिला है। मौके से गेस्ट हाउस संचालक जसप्रीत सिंह समेत 5 युवकों को भी अरेस्ट किया गया है।

वाट्सएप की अहम् भूमिका

नई तकनीक का उपयोग अनैतिक कार्यों में धड़ल्ले से किया जा रहा है। वाट्सएप पर ग्राहक को टूर पैकेज की जानकारी के साथ लड़कियों के फोटोग्राफ भेज दिए जाते थे।

खास बात तो यह है कि पूरी डील वाट्सएप चैट पर ही हुआ करती थी। फाइनल होने पर कॉल कर ली जाती थी।

Newsfastweb: