आरएलपी की सातवीं वर्षगांठ, लिए जाएंगे सात संकल्प

2135

29 अक्टूबर को बीकानेर में आरएलपी की होगी रैली

बीकानेर। आज बीकानेर दौरे पर आए आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता की।

उन्होंने कहा कि 29 अक्टूबर को आरएलपी की सातवीं वर्षगाठ पर बीकानेर में आरएलपी की बड़ी रैली के माध्यम से नई हुंकार भरेगी। इस अवसर पर सात संकल्प के माध्यम से प्रदेश से कांग्रेस व भाजपा को हटाने का काम करेगी।

 

वहीं उन्होंने प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर हमला बोला और कहा कि कल जारी हुई आईपीएस की तबादला सूची में अशोक गहलोत के करीबी लोगों को अच्छी पोस्टिंग मिली है।जिससे गहलोत सरकार में हुए पापों पर एफआर लग जाएगी। सीएम भजनलाल शर्मा और अशोक गहलोत भी मिले हुए हैं।

 

वहीं अंता चुनाव को लेकर कहा कि हड़ौती भाजपा का गढ़ है और कांग्रेस और भाजपा ही ज्यादा रही है लेकिन हम दोनों के खिलाफ उम्मीदवार को समर्थन करेंगे। जिसका फैसला कल तक हो जाएगा। इससे पहले पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से हनुमान बेनीवाल का स्वागत किया गया।

#Kaant K. Sharma। / BHAWANI JOSHI 

www.newsfastweb.com

 

 

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.