चयनित अभ्यर्थियों ने निदेशालय के सामने निकाली झाडू

धरना लगाया, नियुक्ति देने की मांग

बीकानेर। वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2016 में चयनित होने वाले प्रदेश भर से आए अभ्यर्थियों ने आज माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के आगे अनिश्चितकालीन धरना लगा दिया। धरने पर मौजूद चयनित शिक्षकों ने निदेशालय के सामने झाड़ू लगाकर प्रदर्शन करते हुए जल्दी नियुक्ति देने की मांग की।

चयनित अभ्यर्थी सुरेंद्रसिंह ने बताया कि नियुक्ति नही मिलने से आर्थिक व मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारी इस ओर जरा भी ध्यान नही दे रहे हैं।

उन्होंने बताया कि पहले सभी लोग आरपीएससी कार्यालय के सामने धरना देने गए तो वहां निदेशालय जाने की बात कह कर धरना नहीं देने दिया गया था। बुधवार को इस बारे में चयनित अभ्यर्थियों का प्रतिनिधिमण्डल निदेशक से मिला तो उन्होंने भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया।

ऐसी स्थिति में चयनित अभ्यर्थियों के पास धरना लगाने के सिवाय कोई उपाय नहीं है। जब तक नियुक्तियां नहीं मिलेगी तब तक धरना जारी रहेगा। सरकार और शिक्षा विभाग उनकी मांग की अनदेखी करेंगे तो आमरण अनशन भी किया जाएगा।

गौरलतब है कि वरिष्ठ अध्यापक भर्ती-2016 में गणित, संस्कृत, हिंदी व अंग्रेजी विषय में चयनित करीब 7 हजार अभ्यर्थियों को अभी नियुक्ति नहीं मिली है।

 

Newsfastweb: