महाजन में कार्यपालक मजिस्ट्रेट की कार्रवाई
बीकानेर। चुनावी दौर में तस्करी और हवाला कारोबार पर निगरानी के लिये गठित विशेष दस्ते ने महाजन इलाके में सिरसा से बीकानेर आ रही एक लग्जरी कार में से तकरीबन साढ़े पांच लाख रुपए की राशि बरामद की है। इस कार में तीन जने भी सवार थे।
जानकारी के मुताबिक कार्यपालक मजिस्ट्रेट डॉ. लालचंद विश्रोई के नेतृत्व में गठित विशेष दस्ते की इस कार्रवाई के दौरान की गई पूछताछ में तीनों सवार जब कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके तो टीम ने एहतियात के तौर पर कार मालिक गुरुप्रीत सिंह पुत्र हरदेव सिंह को निगरानी में लेकर थाने में बैठा लिया है।
बताया जा रहा है कि पंजाब नंबर प्लेट लगी यह कार बीकानेर की तरफ आ रही थी। इस दौरान महाजन थाने के सामने तैनात विशेष निगरानी टीम ने कार को रोका और तलाशी लेने पर कार में रखे बैग में से रुपए बरामद होने पर उनसे पूछताछ कर शुरू कर दी।
कार्यपालक मजिस्ट्रेट डॉ. लालचंद के मुताबिक तीनों ही जने राशि के बारे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए इसलिए रुपए जब्त कर किए गए हैं।











