दबाया बटन और ली सेल्फी…. देखें लोकतंत्र के उत्सव की झलकियां

3851

बीकानेर thenews.mobilogicx.com बीकानेर में आज विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए लोगों में उत्साह व जोश नजर आया। सुबह आठ बजे से पहले ही लोग कतार लगा कर खड़े हो गए वहीं देर शाम तक लम्बी कतारें नजर आई। कहीं चार पीढ़ी तो कहीं 100 वर्षीया बुजुर्ग ने भी मतदान डाला।

सबसे ज्यादा खास बात तो यह रही कि दोपहर 12 बजे तक 45 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी थी। कहीं पर वोटिंग मशीन समय पर सुचारू नहीं होने के भी समाचार प्राप्त हुए। निर्वाचन विभाग की ईवीएम को लेकर वैकल्पिक तैयारी के चलते शीघ्र ही सभी 1575 पोलिंग बूथों पर मतदान सुचारू हो गया।

बीकानेर में पूर्व व पश्चिम दोनों सीटों के लिए लोगों में उत्साह दिखा। मतदाताओं में वोट देने के बाद सेल्फी का क्रेज इस बार कुछ ज्यादा दिखाई दिया। अंगुली के साथ सेल्फी खींचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की वहीं thenews.mobilogicx.com खबर द न्यूज को भी भेजी गई। देखें लोकतंत्र के उत्सव की कुछ झलकियां…..

 

 

 

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.