सउदी अरब के निवासी ने बीकानेर के युवक से की 16 हजार की धोखाधड़ी

Bikaner / thenews.mobilogicx.com

सउदी अरब का निवासी बताकर 16 हजार रुपए निकाल लेने का मामला नोखा थाने में दर्ज किया गया है। बीकानेर में आचार्यों के चौक निवासी राजेश शर्मा ने नोखा थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है।

प्रार्थी ने रिपोर्ट में बताया है कि वह मद्रास ऑटो सर्विस लिमिटेड में सेल्स मैन के पद पर कार्यरत है तथा मार्केटिंग के लिए नोखा टूर पर गया हुआ था। 21 फरवरी दोपहर करीब डेढ़ बजे नोखा में ही गंगानगर मोटर गैरेज की दुकान पहुंचा और मालिक व उसके पुत्र के साथ व्यापारिक बातचीत कर रहा था तभी एक अनजान व्यक्ति दुकान पर आया और अंग्रेजी में बात करने लगा तथा अपना पर्स जेब से निकाल कर उसमें से पुराना 1000 रुपए का नोट निकाला व कहने लगा कि मुझे यह नोट छुट्टा कर दो तब हमने कहा यह नोट बंद हो गया तो उसने कहा कौनसा नोट चल रहा है, तो मैंने दो हजार का नोट दिखा दिया।

इतने में ही उसने कहा कि एक बार दिखाओ और मेरे मना करने के बावजूद अचानक मेरे हाथ से पर्स ले लिया। अपने को सऊदी अरब का निवासी बताते हुए उसने हाथ की सफाई से 16 हजार रुपए निकाल लिए। पुलिस ने उक्त रिपोर्ट के आधार पर 78/19 धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल रावताराम को सौंप दी गई है।

खबर द न्यूज के वाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://bit.ly/2Xoxpax

Newsfastweb: