जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने दिलाई शपथ
बीकानेर। सरगम सप्ताह के दूसरे दिन आज जिला मुख्यालय से ग्राम पंचायत स्तर तक हजारों लोगों ने मानव श्रृंखला बनाकर शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया। मुख्य समारोह कलक्ट्रेट में हुआ। जहां राजस्थान पुलिस के बैंड ने सुमधुर स्वरलहरियां बिखेरीं। इसके बाद आमजन ने मताधिकार के उपयोग की शपथ ली।
सरगम के दूसरे सुर (रे) पर आधारित शपथ कार्यक्रम ‘इंडिगोÓ कलर थीम पर आयोजित हुआ। इस दौरान राष्ट्र के सम्मान में, लोकतंत्र की शान में का संदेश दिया गया। नत्थूसर गेट, कीर्ति स्तम्भ, तुलसी सर्किल तथा गांधी पार्क से होते हुए मानव श्रृंखलाएं कलक्ट्रेट तक पहुंची। वहीं श्रीरामसर से हरोलाई हनुमान मंदिर, मुक्ताप्रसाद नगर से गजनेर रोड तथा गंगाशहर मेन बाजार से बस स्टेण्ड तक अलग-अलग मानव श्रृंखलाओं के माध्यम से आमजन को मतदान के लिए प्रेरित किया गया।
मुख्य समारोह में स्कूली एवं कॉलेज विद्यार्थियों, कलक्ट्रेट, नगर विकास न्यास सहित विभिन्न कार्यालयों के कार्मिक ने मानव श्रृंखला बनाई।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने शत-प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा स्वीप प्रभारी अजीत सिंह ने आभार जताया।
इस अवसर पर बीकानेर पूर्व-पश्चिम के पर्यवेक्षक एम. मुत्थुकुमार, नगर निगम आयुक्त प्रदीप गावंडे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एएच गौरी, अतिरिक्त कलक्टर (नगर) शैलेन्द्र देवड़ा, उपखण्ड अधिकारी मोनिका बलारा, सहायक निदेशक (कॉलेज शिक्षा) डॉ. दिग्विजय सिंह, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा, डूंगर कॉलेज प्राचार्य डॉ. सतीश कौशिक आदि मौजूद थे।