गायत्री मंत्र की गूंज के साथ बच्चों ने सीखे संस्कार

बाल संस्कार पथ शिविर का समापन

Bikaner / thenews.mobilogicx.com

गायत्री मंत्र की गूंज, योग और प्राणायाम करते छोटे-छोटे बच्चों को देख हर कोई अभिभूत हो गया। यह नजारा था रिद्धि-सिद्धि भवन में आयोजित बाल संस्कार पथ शिविर के समापन समारोह का। आरएल गुप्ता बालिका सशक्तिकरण संस्थान एवं गीता परिवार लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित शिविर के समापन समारोह में बालिकाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी।

संस्थान की अध्यक्ष डॉ. अर्पिता गुप्ता ने बताया कि तीन दिवसीय इस शिविर में बच्चों को भारतीय संस्कृति के पास लाने, सर्वांगीण विकास व स्मरण शक्ति बढ़ाने के टिप्स दिए गए। शिविर संयोजक मोनिका शर्मा ने बताया कि शिविर में संस्कृत श्लोक, भगवद् गीता, योग-प्राणायाम, ध्यान, प्रज्ञा संवर्धन, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आदि करवाए गए।

शिविर में सहयोगी के रूप में विनोद गोयल, रमेश सियोता, वीरेन्द्र राजगुरु, रोहित, भारती गोस्वामी, सौरभ बंसल, मधु कच्छावा, ओपी गुप्ता, कविता तथा विशाल आदि की भूमिका रही। लखनऊ केन्द्र से गीता परिवार की पूजा गोयल ने सभी बच्चों को शिविर में काउंसलिंग की व समापन समारोह में प्रमाण पत्र देकर संस्कारों से जुड़े रहने की सीख दी। समारोह संचालन का आभा गुप्ता ने किया।

यह रहे उपस्थित

डॉ. अर्पिता ने बताया कि समापन समारोह में जयनारायण गोयल, रामकिशोर रावत, डॉ राकेश रावत, ए.के. दुबे, गुलाब सोनी, केके रंगा, पत्रकार रवि पुगलिया, कौशलेश गोस्वामी, शिवांगी भारद्वाज, अमित सोनी, मीरा दुबे, सुधा आचार्य, सविता गौड़, इंदु शर्मा ,विनीता तेलंग आदि की उपस्तिथि रही।

अपनी न्यूज़ इस नम्बर पर भेजें

whatsapppawan bhojak 9252613331

वाट्सएप पर खबरों के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BH8MzpmL4VYHcjOR46E6fo

Newsfastweb: