सुथार समाज : एकता व जागरूकता सम्मेलन आयोजित

संगठित और शिक्षित होने का आह्वान

बीकानेर। श्री विश्वकर्मा सुथार एकता फोर्स की ओर से बुधवार को पूगल रोड स्थित विश्वकर्मा मंदिर में सुथार समाज एकता एवं जागरूकता सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में समाज में व्याप्त कुरीतियों, बुराइयों को दूर करने के लिए युवाओं को जागरूक होकर आगे आने का आह्वान किया गया।

सम्मेलन में राज्य भर से आए समाज के मौजीज लोगों ने सुथार समाज को शिक्षित होने, अपनी पहचान बनाए रखने, युवाओं को व्यापार, रोजगार के लिए प्रेरित करना, सरकारी, गैर सरकारी अवसर तक उनकी पहुंच की जानकारी उपलब्ध करवाना, समाज के श्रमिकों सरकारी योजनाओं से जोडऩे के लिए जागरूकता अभियान चलाए जाने जैसे मुद्दों पर मंथन किया।

साथ ही समाज के किसी भी व्यक्ति पर अमानवीय व प्राकृतिक घटना होने पर सहयोग के लिए समाज के सभी लोगों को आगे आने, प्रदेश के किसी भी जिले में सुथार समाज से संबंधित घटनाओं में टीम के रूप में पहुंचने, शिल्पकारों को जागरूक व संगठित कर रोजगार के लिए मंच तैयार करने पर चर्चा की गई।

सम्मेलन में बाड़मेर, जैसलमेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, जोधपुर, अजमेर आदि जिलों से समाज के लोग पहुंचे। समाज के अशोक सुथार ने बताया कि इस अवसर पर मेघराज सुथार, भागीरथ सुथार, गोपाल सुथार, सवाईलाल सुथार, भंवरलाल सुथार, सांगाराम सुथार, शिव बामणिया, रमेश सुथार सहित समाज के बहुत से लोगों ने अपने विचार रखे।

 

Newsfastweb: