दीपावली पर काजू कतली और पटाखों की बिक्री करेगा सहकारी होलसेल भंडार

2135

बीकानेर सहकारी होलसेल भंडार की 39वीं साधारण सभा आयोजित

बीकानेर। दीपावली पर्व पर बीकानेर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार वाजिब दामों में काजू कतली और पटाखों की बिक्री करेगा। ये निर्णय आज भंडार की हुई वार्षिक साधारण सभा में लिया गया।

अध्यक्ष नगेन्द्रसिंह शेखावत ने बताया कि भंडार के महाप्रबंधक ने पिछले वर्ष का लेखा जोखा प्रस्तुत किया व आगामी वर्ष के बजट प्रस्ताव को सदस्यों के सामने रखा। शेखावत ने कहा कि भंडार नई योजनाओं पर काम करना चाहता है लेकिन सरकार की ओर से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि भंडार अपने स्तर पर प्रयास कर रहा है। जिसने दीपावाली के पर्व को देखते हुए मिठाई और आतिशबाजी उचित दाम पर आमजन को उपलब्ध करवाएगा।

उन्होंने बताया कि पीबीएम परिसर में अभी हाल ही में नए दवा काउंटर शुरू किए गए हैं। जल्द ही वहां 16 नंबर आउटडोर के पास दवा काउंटर शुरू किया जाएगा। साधारण सभा के दौरान समय समय पर भंडार की जरूरतों के अनुसार सहयोग करने वाले भामाशाह राजेश चावला, साक्षु कटारिया व मोहनसिंह बीका का सम्मान किया गया। साधारण सभा में भंडार के सभी सदस्य और विशेष आमंत्रित सदस्य मौजूद रहे।

#Kaant K.Sharma / Bhawani Joshi 

www. newsfastweb.com

 

 

 

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.