नहीं टूटेंगे आशियाने, झूम उठे सादुलगंजवासी

Bikaner / thenews.mobilogicx.com

नगर विकास न्यास की ओर से हाइकोर्ट के आदेशों की पालना में सादुलगंज कच्ची बस्ती के अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही फिलहाल टाल दी गई है।

जानकारी के अनुसार इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेशों के खिलाफ दायर की गई स्पेशल लीव पिटीशन पर सुनवाई करते हुए को हाईकोर्ट के फैसले को स्थगित कर सादुलगंज कच्ची बस्ती से जुड़े पक्ष की सुनवाई करने के आदेश दिये हैं।

सोमवार को हुई सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट के इन आदेशों की खबर मिलते ही सादुलगंज में खुशियों की लहर छा गई। खुशी से झूमते हुए लोगों ने मिठाइयां बांटी और पटाखे भी छोड़े तथा सादुलगंज कच्ची बस्ती के लिये संघर्ष करने वाले नेताओं का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

लड़ाई अभी खत्म नहीं : शेखावत

भाजपा नेता सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि हमारी लड़ाई अभी तक खत्म नहीं हुई है। बस्ती का नियमन करवाया जाएगा और लोगों को पट्टे दिलवाए जाएंगे। शेखावत ने बताया कि यह सफलता की पहली मंजिल है, आगे जब तक पूरा कार्य नहीं होगा हम पीछे नहीं होंगे। खास बात यह भी रही कि विधायक सिद्धि कुमारी भी बस्तीवालों के आंदोलन में खड़ी नजर आईं।

खुशियों के माहौल में सादुलगंज कच्ची बस्ती संघर्ष समिति के धरना स्थल पर सुरेन्द्र सिंह शेखावत, शशिकांत शर्मा, अशोक भाटी, मनोज बिश्नोई, प्रेम बिश्नोई, शब्बीर अहमद, छात्र नेता विष्णु साध, पुनीत ढाल, भंवरलाल जांगिड़, देवीसिंह शेखावत का स्वागत किया गया।

जानकारी में रहे कि हाईकोर्ट के आदेशों की पालना के लिये नगर विकास न्यास प्रशासन ने सादुलगंज कच्ची बस्ती के अतिक्रमण तोडऩे के लिये तमाम बंदोबश्त पूरे कर लिये थे।

इसके तहत अतिक्रमणों को चिन्हित कर लाल निशान दिये तथा चिन्हित किये गये घर-प्रतिष्ठान के लोगों को चौबीस घंटे के अंदर भवन और इमारतें खाली करने मुनादी करवा दी थी।

इससे घबराये कई लोगों ने शनिवार से ही अपने मकान और प्रतिष्ठान खाली करने से शुरू कर दिय,अतिक्रमण के दायरे में आये शो-रूम भी खाली हो गये थे। कार्यवाही रोकने के लिये गठित सादुलगंज सघर्ष समिति ने बेमियादी धरना शुरू कर दिया और रविवार दोपहर न्यास प्रशासन के सख्त रवैये आहत होकर दो युवक मोबाइल टॉवर पर चढ गये।

इस दौरान क्षेत्रवासियों ने टायर फूंके प्रदर्शन किया और धरना देकर विरोध जताया। मौके पर सीओ सदर भोजराज सिंह, सीआई ऋषिराज सिंह पहुंचे और लोगों से समझाइश की।

अपनी न्यूज़ इस नम्बर पर भेजें

pawan bhojak 9252613331

वाट्सएप पर खबरों के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BH8MzpmL4VYHcjOR46E6fo

Newsfastweb: