बीकानेर। नियुक्ति देने की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के आगे धरने पर बैठे चयनित शिक्षकों ने आज धरना स्थल पर सद्बुद्धि यज्ञ किया। धरनार्थियों ने यज्ञ के दौरान आहुतियां दिए जाने के साथ ही सरकार और विभाग के अधिकारियों को सद्-बुद्धि देने की कामनाएं ईश्वर से की।
पिछले सात दिनों से धरने पर बैठे धरनार्थियों ने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद विभाग के अधिकारी उन्हें नियुक्तियां नहीं दे रहे हैं। जिसकी वजह से चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षित होने के बाद भी बेरोजगारों की तरह दिन निकालने पड़ रहे हैं।
चयनित अभ्यर्थियों को आर्थिक और मानसिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। इसके बाद भी विभाग के अधिकारी चयनितों को नियुक्तियां देने में जरा भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। सरकार और विभाग के अधिकारियों को सद्-बुद्धि मिले इसलिए आज यज्ञ किया गया है।
उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें नियुक्तियां नहीं दी जाएंगी तब तक धरना जारी रखेंगे। जरूरत पड़ी तो सभी चयनित शिक्षक आमरण अनशन भी करेंगे।
गौरलतब है कि वरिष्ठ अध्यापक भर्ती-2016 में गणित, संस्कृत, हिंदी व अंग्रेजी विषय मे चयनित करीब 7 हजार अभ्यर्थियों को अभी नियुक्ति नहीं मिली है। जिसकी वजह से यह धरना दिया जा रहा है।