राजस्थान में 45 लाख फर्जी मतदाताओं का प्रकरण
जयपुर। विधानसभा चुनाव के रण में मचे घमासान के बीच कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने फर्जी वोटर के मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।
इस याचिका में चुनाव आयोग और राज्य सरकार को पार्टी बनाया गया है। सचिन पायलट की ओर से दायर की गई इस याचिका के बाद प्रदेश की राजनीति में उबाल आ गया है।
जानकारी के मुताबिक सचिन पायलट की ओर से दायर की गई इस याचिका में राजस्थान सहित एमपी और छत्तीसगढ़ में फर्जी मतदाता होने की बात कही है।
कांग्रेस ने राजस्थान में 45 लाख फर्जी मतदाता होने की बात पहले से कहती आ रही है। पार्टी का कहना है कि 4.75 करोड़ मतदाताओं में से 40-45 लाख मतदाता फर्जी हैं। वहीं चुनाव से ठीक पहले दायर इस याचिका के बाद सियासत तेज हो गई है।
गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने निर्वाचन आयोग में शिकायत भी दर्ज कराई थी।
कांग्रेस ने फर्जी मतदाताओं का यह दावा एक एजेंसी के सर्वे के आधार पर किया है। सूत्रों के अनुसार पिछले दिनों हुए इस सर्वे में मतदाता सूची में हजारों मतदाताओं के नाम दो बार-तीन बार मिले हैं।











