नगर विकास न्यास की बैठक में 313 करोड़ रुपए का बजट पारित
बीकानेर। रानीबाजार रेल फाटक और लालगढ़ रेलवे अस्पताल क्षेत्र में आरयूबी बनाया जाएगा। इसके लिए बजट भी पारित कर दिया गया है। सोमवार को नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका की अध्यक्षता में न्यास का बजट 2018-19 पारित करने एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर निर्णय के लिए न्यास की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में 313 करोड़ रुपए का बजट पारित किया गया। लगभग 74.30 करोड़ रुपए की पूर्व में जारी प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति का अनुमोदन तथा 21.17 करोड़ रुपए की नई प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृतियां जारी की गईं। इसके तहत मुख्य कार्य बेटी गौरव उद्यान के लिए 5 करोड़ रुपए, रानी बाजार रेलवे क्रॉसिंग पर आरयूबी के लिए 6 करोड़ रुपए, लालगढ़ आरयूबी के लिए 4 करोड़ और भारत माता पार्क के लिए 3 करोड़ रुपए की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृतियां जारी की गईं।
न्यास ने तकनीकी विश्वविद्यालय के लिए न्यास की जोड़बीड़ योजना में 100 बीघा भूमि रिसर्च सेन्टर से संस्थागत आवंटन में भू-उपयोग परिवर्तन एवं रियायती दर पर आवंटन के लिए राज्य सरकार से स्वीकृति देने का निवेदन करने का निर्णय लिया है। वर्ष-2008 में न्यास द्वारा जोड़बीड़ योजना आवंटित भूखण्डों की राशि जमा कराने से शेष रहे आवंटियों को सरकार के आदेश की पालना में 31 अगस्त-2018 तक राशि जमा कराने के लिए अंतिम अवसर दिए जाने का निर्णय भी लिया गया।
- बैठक में नगर निगम आयुक्त प्रदीप के गवांडे, न्यास सचिव सुषमा रस्तोगी, सानिवि अधीक्षण अभियंता बसंत आचार्य, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता दीपक बंसल, वरिष्ठ नगर नियोजक, वरिष्ठ लेखाधिकारी तुलसीराम, नेमीचंद भादाणी, न्यास अधिशाषी अभियंता ओमप्रकाश गोदारा, संजय माथुर, जोन प्रभारी उमंग राजवंशी सहित कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
स्टाफ बढ़ाने का प्रस्ताव
न्यास द्वारा बैठक में केडर रिव्यू कर अतिरिक्त मुख्य अभियंता सहित तकनीकी संवर्ग के 12 पद, मंत्रालयिक संवर्ग के 59 पद, लेखा संवर्ग के 6 पद, अतिक्रमण निरोधी कार्य के लिए पुलिस विभाग के 20 पद, राजस्व संवर्ग के 9 पद, कम्प्यूटर कार्य के लिए प्रोग्रामर, सूचना सहायक व डाटा एंट्री ऑपरेटर इत्यादि के 30 पद व विधि संवर्ग के 4 पद सृजित करने के लिए राज्य सरकार से निवेदन किए जाने का निर्णय लिया गया।