आरएसएस नेता थे निशाने पर, दंगे फैलाने की साजिश नाकाम

2305

नई दिल्ली thenews.mobilogicx.com

आईएसआई की सामाजिक और धार्मिक संगठन के कार्यकताओं को निशाना बनाने की योजना को दिल्ली पुलिस और रॉ ने मिलकर को नाकाम किया है।

दिल्ली पुलिस ने एक विदेशी नागरिक समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है।  गिरफ्तार किये गए लोगों की पहचान अफगानिस्तान के नागरिक वली मोहम्मद सा वाईफी और शेख रियाजुद्दीन उर्फ राजा तथा मोहतशिम सीएम उर्फ तस्लीम के रुप में हुई है।

एक संदिग्ध को केरल और दो को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक इनमें से एक आरोपी अंडरवलर्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का करीबी बताया जा रहा है।

दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा की जांच में पता चला है कि इन शूटर्स के निशाने पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कई नेता थे। उनका मकसद गणतंत्र दिवस से पहले देश में दंगे फैलाना था।

इसके लिए वली मोहम्मद को खासतौर से ट्रेनिंग देकर काबुल से भारत भेजा गया था। चार महीने पहले भारतीय एजेंसी ने एक फोन कॉल इंटरसेप्ट किया था, जिसमें दक्षिण भारत के कई इलाकों में आरएसएस के प्रचारकों को मारने की बात की जा रही थी।

यह जानकारी मिलने पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने तफ्तीश शुरु की और रॉ की मदद से एक संदिग्ध को केरल और दो को दिल्ली से गिरफ्तार किया।

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.