सरकारी कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर… कटौती दरों में बढ़ोतरी

2298

Jaipur / thenews.mobilogicx.com

जयपुर। राज्य सरकार ने सोमवार को एक आदेश जारी कर पेंशनर और मेडिकल फण्ड के लिए कर्मचारियों के वेतन से होने वाली कटौती की दरों में बढ़ोतरी की है।

जो कार्मिक सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन प्राप्त कर रहे हैं, उनकी कटौती अब निम्नानुसार होगी-

वेतन कटौती

18000 पर             242
18001 से 33500   402
33501 से  54000  602
54001 से अधिक    800

इसी प्रकार छठे वेतन आयोग के अनुसार वेतन प्राप्त करने वाले कार्मिकों की कटौती 7000 तक वेतन पर 242 रुपये, 13000 तक वेतन पर 402 रुपए, 21000 तक वेतन पर 602 रुपये और 21000 से ऊपर वेतन प्राप्त कर रहे कार्मिकों की अब 800 रुपये कटौती होगी। उपर्युक्त कटौती केवल 2004 से पूर्व नियुक्त कार्मिकों के वेतन से ही होगी।

वाट्सएप पर खबरों के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BH8MzpmL4VYHcjOR46E6fo

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.